खूंटी : खूंटी के तजना शैलेक(लाह) फैक्टरी के एक शौचालय में मंगलवार को फैक्टरी में कार्यरत मुंशी राजेंद्र गोप(65) का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फैक्टरी प्रबंधकों ने बताया कि राजेंद्र गोप 17 अप्रैल की शाम छह बजे ड्यूटी कर वापस घर जाने की बात कह कर निकले. आज सुबह जब वे ड्यूटी पर नहीं आये, तो फैक्टरी के एक कर्मचारी को उनके जमुवादाग स्थित घर भेजा गया. परिजनों ने बताया कि वे 17 अप्रैल की शाम से घर नहीं लौटे हैं. इसी बीच सुबह उक्त शौचालय में एक वाहन चालक शौच के लिए गया तो पाया की बाथरूम का दरवाजा काफी देर तक बंद है.
दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. चालक ने सूचना फैक्टरी प्रबंधक को दी. पहले कमरे के वेंटीलेटर को तोड़ कर अंदर देखने का प्रयास किया गया, पर कुछ नहीं दिखा. फिर मजदूरों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तो पाया कि अंदर राजेंद्र गोप मृत अवस्था में पड़े हैं. परिजनों ने पुलिस के समक्ष फैक्टरी में प्रबंधक के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
क्या कहना है पुलिस का
थानेदार अहमद अली ने कहा कि मामले का अनुसंधान जारी है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.