Advertisement
अच्छाई का प्रतीक है पुनरुत्थान
मैक्लुस्कीगंज : मैकलुस्कीगंज के मसीहियों ने त्रिदिवसीय समारोह के बाद पुनरुत्थान रविवार व पास्का एतवार के रूप में मनाया. कैथोलिक सेक्रेड हर्ट चर्च के पल्ली पुरोहित डाॅ फादर जयमान खलखो ने कहा प्रिय माता-पिता,भाइयों एवं बहनों आज का दिन सबसे पावन दिन है. जब प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने के बाद मिलने और उसका अभिवादन […]
मैक्लुस्कीगंज : मैकलुस्कीगंज के मसीहियों ने त्रिदिवसीय समारोह के बाद पुनरुत्थान रविवार व पास्का एतवार के रूप में मनाया. कैथोलिक सेक्रेड हर्ट चर्च के पल्ली पुरोहित डाॅ फादर जयमान खलखो ने कहा प्रिय माता-पिता,भाइयों एवं बहनों आज का दिन सबसे पावन दिन है. जब प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने के बाद मिलने और उसका अभिवादन करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं.
जागरण के बाद बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है यीशु का पुनरुत्थान. इससे पूर्व पल्ली पुरोहित ने समारोही मिस्सा के बाद प्रवेश गान, ज्योति गुणगान, दया, याचना, महिमा गान, शब्द समारोह, प्रवचन, विभिन्न मतलबों के लिये निवेदन प्रार्थना कर परम प्रसाद का वितरण किया गया. इसके पश्चात समरोही आशीष कर समारोह का समापन किया गया. मौके पर सिस्टर रजनी विलुंग, कैमिल मिंज, प्रिसील्ला पर्किन्स, माइकल टोप्पो, मेरी बाड़ा, सिस्टर अनिता, सिस्टर अंजली सोरेन, मर्टिना मगही, तोबियस बाड़ा, कोर्नेलुइस खेस, कुसूम तिर्की, रिया टोप्पो, रोशनी एक्का, अनीमा लकड़ा, अजय मिंज, कुसुम खेस, रेजीना तिर्की, सुनील कुजूर, विंसेंट खेस उपस्थित थे. उधर एंगलिकन चर्च ऑफ इंडिया में फादर अल्फ्रेड अनूप सिंह ने अनुष्ठान कराया. उन्हाेंने कहा मसीह यीशु मृतकों में से पहला फल है.
इस अवसर पर मसीहियों द्वारा पटाखे जलाये, केक वितरण किया व एक-दूसरे को ईस्टर की बधाई दी. इस मौके पर फादर सिमोन पतरस धान, जैनेट नीलिमा नाताल, एडवर्ड जोसेफ नाताल, एडवर्ड विजय सिंह, सोनी रॉबर्ट, रीना मेंडिस, ब्रेंडा गोम्स, जीवन मसीह धान, फिल्मोन धान सहित मैक्लुस्कीगंज, बसरिया, कोनका, मायापुर, लालपुर, लपरा के बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement