Advertisement
कोयला ढुलाई ठप
पिपरवार : बचरा 64 कॉलोनी के लोगों ने धूल-गर्द व पानी की समस्या को लेकर गुरुवार अपराह्न तीन बजे से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दी. काफी संख्या में जुटे कॉलोनी के महिला-पुरुष सड़क पर उतर आये. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस कारण सीएचपी/सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई […]
पिपरवार : बचरा 64 कॉलोनी के लोगों ने धूल-गर्द व पानी की समस्या को लेकर गुरुवार अपराह्न तीन बजे से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दी. काफी संख्या में जुटे कॉलोनी के महिला-पुरुष सड़क पर उतर आये. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस कारण सीएचपी/सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप हो गयी.
शाम में पीओ आरबी सिंह ने मौके पर पहुंच कर आंदोलनरत लोगों से बात की. मार्ग पर नियमित पानी छिड़काव के साथ जलापूर्ति में सुधार का भरोसा देने के बाद लोग शांत हुए. तीन घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रहने के बाद शाम छह बजे से कार्य चालू हुआ. उधर धूल-गर्द से परेशान चिरैयाटांड़ के ग्रामीणों ने भी कई घंटों तक कोयला ढुलाई ठप कराया. बाद में सड़कों पर पानी छिड़काव के बाद डंपरों का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement