खूंटी : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बुधवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ सुधीर कुमार ने विधिवत किया.
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकित होने से न छूटे. इस पर सभी को मिल-जुल कर काम करने की जरूरत है. बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें शिक्षित करना सभी का दायित्व है. अभिभावकों को इस दिशा में बेहद जागरूक होने की जरूरत है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने कहा कि स्कूल में बच्चा का नामांकन होने के बाद, उसका स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करने में शिक्षक कोई कसर नहीं छोड़ें. केवल बच्चों का नामांकन ले लेने से अभियान का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप ने कहा कि जब बच्चे शिक्षित होंगे, तभी क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर बीइइओ इंद्रदेव कुमार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभियान के बाबत विस्तृत जानकारी दी. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर्ण प्रसाद, राजीव रंजन, अजीत मिश्र, संदीप सिंह, विनय जायसवाल, मनोरंजन शर्मा, रंजीता कुमारी, सुलेश्वर साहू आदि मौजूद थे.