Advertisement
केडी ओल्ड साइडिंग का काम बंद कराया
खलारी : कोयले की धूल से परेशान केडी ठाकुरधौड़ा व शिवपुरी मुहल्ले के लोगों ने मंगलवार को केडी ओल्ड साइडिंग का काम बंद करा दिया. लोगों ने बताया कि जब से केडी ओल्ड का काम शुरू हुआ है, तभी से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि धूल के […]
खलारी : कोयले की धूल से परेशान केडी ठाकुरधौड़ा व शिवपुरी मुहल्ले के लोगों ने मंगलवार को केडी ओल्ड साइडिंग का काम बंद करा दिया. लोगों ने बताया कि जब से केडी ओल्ड का काम शुरू हुआ है, तभी से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि धूल के चलते उनका पूरा घर कोल साइडिंग में तब्दील हो गया है. खाना में भी कोयले की धूल की परत जम जा रही है. बच्चों व अन्य लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है.
धूल-गर्द के विरोध में ग्रामीण जब-जब आंदोलन करते हैं तो प्रबंधन तथा प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर उनके आंदोलन को दबा देते हैं. उनके सारे आश्वासन कोरा साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा इस बार अब वे आश्वासन से माननेवाले नहीं हैं. जब तक प्रदूषण रोकने की मुक्कमल व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले भी प्रदूषण के विरोध में काम बंद करवाया गया था.
वार्ता के लिये आये अधिकारी : काम बंद होने के बाद पिपरवार सुरक्षा अधिकारी एमके सिंह, इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव तथा साइडिंग मैनेजर बीबी सिंह ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे.
ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि पहले प्रदूषण रोकिये, उसके बाद काम चालू होगा. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बुधवार से साइडिंग में बड़ा पानी का टैंकर आयेगा और पानी का नियमित छिड़काव किया जायेगा. साइडिंग में लगे स्प्रिंक्लर को ठीक कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि प्रबंधन अपने वादा पर खरा नहीं उतरता है तो फिर साइडिंग का काम बंद करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement