Advertisement
बैठक में गिले-शिकवे मिटे
छह अप्रैल की घटना को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक खूंटी : छह अप्रैल को झंडा वापसी के दौरान स्थानीय मसजिद गली में उत्पन्न विवाद को लेकर शुक्रवार को थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ प्रणव कुमार पाल, प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव, एसडीपीओ रणवीर सिंह मुख्य रूप से […]
छह अप्रैल की घटना को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
खूंटी : छह अप्रैल को झंडा वापसी के दौरान स्थानीय मसजिद गली में उत्पन्न विवाद को लेकर शुक्रवार को थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ प्रणव कुमार पाल, प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव, एसडीपीओ रणवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. दोनों समुदाय के लोगों ने कहा कि नफरत के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है. सभी को हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए. खूंटी में हर त्योहार में सभी समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. छह अप्रैल की घटना में दोनों पक्षों की गलती है. इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष जुबेर खां व केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अघ्यक्ष मदन मोहन गुप्ता, महासचिव जितेंद्र कश्यप ने गले मिल कर सारे गिले-शिकवे को दूर किया.
बैठक में सुरेंद्र मिश्र, आदित्य प्रसाद गुप्ता, मुनीनाथ मिश्र, ज्योतिष भगत, अनूप साहू, मदन मोहन गुप्ता, जितेंद्र कश्यप, नकुल भगत, विनय जायसवाल, गोपाल भगत, काशीनाथ महतो, सुनील साहू, कामेश्वर महतो, समाजसेवी परमानंद कश्यप, जुबेर खां, इसरायल अंसारी, शकील पाशा, मनान अंसारी, आरिफ अंसारी, नुमान मंजर, मो मेराज आदि
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement