13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में सहायक बनेगा पुस्तकालय : कमांडेंट

खूंटी : सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा शुक्रवार को अड़की के कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय व कोरबा के राजकीय मध्य विद्यालय में आदर्श पुस्तकालय की स्थापना की गयी. उदघाटन कमांडेंट आरके पांडा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना व बेहतर शैक्षणिक […]

खूंटी : सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा शुक्रवार को अड़की के कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय व कोरबा के राजकीय मध्य विद्यालय में आदर्श पुस्तकालय की स्थापना की गयी. उदघाटन कमांडेंट आरके पांडा ने किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना व बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराना है. पुस्तकालय मेें बटालियन की ओर से अलमीरा, समाचार पत्र, पुस्तक, स्टूल, कुरसी आदि दी गयी. इसके अलावा संबंधित बटालियन ने चौका गांव के स्कूल में भी पुस्तकालय की स्थापना की. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी दीपक कुमार, निरीक्षक राजकिरण, अमृत टूटी, संजय होरो, नवीन रोशन तोपनो, अर्जुन पांडेय, सीता नाग आदि मौजूद थे.
ज्ञान बढ़ाने में सहायक है पुस्तकालय : तोरपा. सामुएल इन्फैंट हार्ट एकेडमी में पुस्तकालय का उदघाटन शुक्रवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार तथा शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया ने संयुक्त रूप से किया. यह पुस्तकालय शहीद वाल्टर गुड़िया के नाम पर सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा विद्यालय में स्थापित किया गया है. पुस्तकालय को टेबल, कुर्सी, स्टूल, सोलर प्लेट, बैटरी, अलमीरा, पंखा सहित सीआरपीएफ सीरीज की पुस्तकें, प्रतियोगिता की पुस्तकें, कहानी व महापुरुषों व शहीदों की जीवनी से संबंधित पुस्तकें प्रदान की गयी है.
मौके पर कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में सहायक होता है. उन्होंने विद्यार्थियों से पुस्तकालय का उपयोग कर लाभ उठाने की बात कही. साथ ही विद्यालय को गोद लेने व तीन गरीब बच्चों का शुल्क देने की घोषणा भी की. मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, विश गुड़िया, मार्शल मुंडू, जयकुमार सिंह, भूषण सिंह, मुखिया सुनीता गुड़िया, सिमोन तोपनो, रूपेश शर्मा, गुडू भूषण सिंह, सावित्री, भानुमती, जयंती, पुलकित, रिंकी, अरमिला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें