17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व पत्नी ने की थी सुकू की हत्या

सीसीएलकर्मी सुकू गंझू हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन पिपरवार : सीसीएलकर्मी सुकू गंझू हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेन करते हुए मुख्य आरोपी बिरसा नगर निवासी ललन वर्मा उर्फ कारु राम (पिता गिरिजा राम) व मृतक की पत्नी सरिता देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया. पिपरवार पुलिस ने […]

सीसीएलकर्मी सुकू गंझू हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
पिपरवार : सीसीएलकर्मी सुकू गंझू हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेन करते हुए मुख्य आरोपी बिरसा नगर निवासी ललन वर्मा उर्फ कारु राम (पिता गिरिजा राम) व मृतक की पत्नी सरिता देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया.
पिपरवार पुलिस ने कांड संख्या 07/2017 दिनांक 17.03.2017 दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया है. टंडवा एसडीपीओ आशुतोष शेखर ने सोमवार को पिपरवार थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले के उद्भेदन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनके एरिया की रोहिणी परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी सुकू गंझू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. वह पिपरवार थाना क्षेत्र के कुसुमटोला का रहनेवाला था. घटनास्थल के निरीक्षण व संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस अभियुक्तों को दबोचने में कामयाब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें