रनिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण
अंचल कार्यालय को चुस्त-दुरुस्त व साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया
रनिया : प्रशिक्षु आइएस बिजया जाधव ने खूंटी डीसी के साथ रनिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ-साथ सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान आइएएस विजया जाधव व डीसी ने प्रखंड में संचालित सभी विभागों का रोकड़ पंजी व पासबुक संधारण की जांच के बाद अपडेट रखने का निर्देश दिया. प्रखंड में कार्यरत लिपिकों को संचिकाओं व पंजी को विधिवत अपडेट रखने को कहा.
अंचल में एसी रंजीत लाल व एलआरडीसी प्रदीप प्रसाद ने कार्यालय द्वारा संधारित पंजी, अभिलेखों की जांच की. निरीक्षण के दौरान भूमि बैंक का पंजी नहीं रहने के कारण अंचल सीआइ कृष्ण सिंह मुंडा को फटकार लगायी. वहीं प्रधान सहायक अरुण दत्ता को अंचल कार्यालय को चुस्त-दुरुस्त व साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. साथ ही रोकड़ पुस्त में नरेगा तथा 2029 रोकड़ पुस्त की राशि को अविलंब जमा करने के लिए नाजिर को निर्देश दिया. वहीं पूर्व नाजिर अतुल को शीघ्र नये नाजिर को प्रभार देने की बात कही. एसडीओ रवींद्र गागरइ ने सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय भवन का मरम्मत व नये भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा. मौके पर बीडीओ शेखर कुमार जिला परियोजना पदाधिकारी विनय कुमार मौजूद थे.