Advertisement
मेले में उमड़ रही है भीड़
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगे भारतीय शिल्प व्यापार मेला के चौथे दिन सोमवार को भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यहां विभिन्न राज्यों के हस्त निर्मित सामान की खरीदारी की. आयोजक संजीव तिवारी व अजीत भकोड़िया ने बताया की मेले में शिल्पकारों के द्वारा निर्मित लगभग 35 हजार कलाकृतियों को देखने व क्रय […]
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगे भारतीय शिल्प व्यापार मेला के चौथे दिन सोमवार को भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यहां विभिन्न राज्यों के हस्त निर्मित सामान की खरीदारी की. आयोजक संजीव तिवारी व अजीत भकोड़िया ने बताया की मेले में शिल्पकारों के द्वारा निर्मित लगभग 35 हजार कलाकृतियों को देखने व क्रय करने का मौका शहरवासियों को मिल रहा है. भदोही का कालीन, मुंबई की मेला माइन क्राॅकरी, बनारस की साड़ियां, हरियाणा के परदे, मेरठ की खादी आदि आकर्षण का केंद्र है. मेला में चायनीज प्रोडक्ट नहीं बेचा जा रहा है.
28 फरवरी की शाम पांच बजे से मेला परिसर में पैश्योनेट म्यूजिकल ग्रुप रांची के द्वारा एक शाम सुरों के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा, झारखंड के कई उभरते गायक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. झारखंड की महिला शिल्पकार फूलमनी टोप्पो ने बताया की मेले में उरांव महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जूट से बने बैग बेचने आये हैं. लोग बैग व अन्य उत्पाद को काफी पसंद कर रहे हैं. दो मार्च को मेला में नागपुरी म्यूजिकल स्टार नाइट का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement