Advertisement
1008 महिला श्रद्धालु शामिल हुईं
सपही नदी से महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र खलारी : खलारी के चूरी होयर में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का रविवार को शुभारंभ हुआ. शिव मंदिर समिति के लोग व क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष […]
सपही नदी से महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा
हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
खलारी : खलारी के चूरी होयर में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का रविवार को शुभारंभ हुआ. शिव मंदिर समिति के लोग व क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष सुबह यज्ञ स्थल पहुंचे.
यज्ञाधीश वंशीधर शास्त्री के निर्देशन में आचार्य पंडित जयनंदन मिश्रा, वैदिक ब्राह्मण अरविंद कुमार पांडेय, मुकेश पांडेय, शिवनंदन पांडेय, कैलाश मिश्र, उदय कुमार पांडेय व संतोष पांडेय ने गणेश अंबिका पूजन, प्रायश्चित हवन, महास्नान आदि अनुष्ठान कराया. यजमान के रूप में बनवारी महतो, नागेशर महतो, धनेश्वर महतो, बीरबल उरांव व कमल यादव सपत्निक उपस्थित थे. इसके बाद 1008 महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर कतारबद्ध गाजे-बाजे के साथ सपही नदी के लिए रवाना हुईं. रास्ते भर श्रद्धालु हर हर महादेव, जय माता दी आदि जयकारा लगा रहे थे. लाल-पीले वस्त्रों में महिलाएं कलश लिए चल रही थीं. करीब दो किलोमीटर चल कर श्रद्धालु सपही नदी पहुंचे. जहां पुरोहितों के द्वारा नदी पूजन, वरुण पूजन, आह्वित सभी देवी-देवताओं का पूजन व ग्राम देवता का पूजन कर कलश मेें जल भरा गया. वापस कलश यात्रा देवी मंदिर होते हुए होयर यज्ञशाला पहुंची. यज्ञ समिति के द्वारा महिलाओं सहित सभी श्रद्धालुओं के लिए शरबत और खीर की व्यवस्था की गयी थी. सोमवार को मंडप प्रवेश, अग्नि प्रज्ज्वलित, ब्राह्मण वरण, वेदी पूजन आदि अनुष्ठान किये जायेंगे. कलश यात्रा के दौरान खलारी इंस्पेक्टर सह थानेदार सुबोध कुमार श्रीवास्तव जवानों के साथ मौजूद थे.
आयोजन में शामिल लोग : इस आयोजन में मुख्य रूप से ललेशर यादव, जलेशर यादव, भूषण यादव, रूबी यादव, विजय यादव, वीरेंद्र यादव, टेकनारायण यादव, जगरनाथ यादव, नारायण यादव, सुरेश यादव, सुकरा मुंडा, लालजी मुंडा, सत्यनारायण यादव, चरण मुंडा, अर्जुन महतो, तारकेश्वर यादव, बजरंग महतो, अरुण यादव, कैलाश यादव, गणेश यादव, सुखदेव यादव, तुलेश्वर यादव, मोहन यादव, छोटू मुंडा, जोधन यादव, तुला यादव, अशोक यादव, नारायण यादव, विशेश्वर यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement