हत्या में पास्टर का साला भी शामिल
खूंटी. कर्रा थाना क्षेत्र में गत 15 जनवरी को काला मुचिया निवासी युवती पुष्पा मिंज का अधजला व सड़ा हुआ शव सात फरवरी को पुलिस ने सिमटिमड़ा जंगल से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में पास्टर मिखाइल हस्सा एवं उसके साले विजय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को विजय मुंडा ने एसपी खूंटी के समक्ष युवती की हत्या में शामिल होने की बात को लेकर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद गायब युवती की हत्या हो जाने का राज खुला.
क्या है घटना : मुरहू के गुटूहातू के पास्टर मिखाइल हस्सा का अवैध संबंध पुष्पा मिंज से था. पुलिस के मुताबिक मिखाइल पूर्व से शादीशुदा है. पुष्पा मिंज लगातार पास्टर मिखाइल पर शादी का दबाव देकर घर में पत्नी की तरह रहना चाहती थी. पर मिखाइल इस पर राजी नहीं था. उसने यह बात को अपने साले विजय मुंडा को बतायी. उसको लगा कि पुष्पा के आने से उसकी बहन को सौतन का सामना करना पड़ेगा. फिर दोनों ने मिल कर पुष्पा की हत्या की योजना बनायी. बहला-फुसला कर पास्टर ने पुष्पा को सिमटिमगड़ा जंगल में गत 15 फरवरी को बुलाया, फिर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव में आग लगा दी. इसके बाद दोनों फरार हो गये.