Advertisement
ब्लड कैंसर पीड़ित शंभु के इलाज के लिए मदद की अपील
पिपरवार : थाना क्षेत्र के विजैन निवासी 25 वर्षीय शंभु राम सात वर्ष से ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उसकी माली हालत बेहद खराब है. परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया है. शंभु प्राइवेट कंपनी टीसीपीएल कार्यरत था. बीमारी से नौकरी भी छूट गयी. पत्नी प्रभा देवी व […]
पिपरवार : थाना क्षेत्र के विजैन निवासी 25 वर्षीय शंभु राम सात वर्ष से ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उसकी माली हालत बेहद खराब है. परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया है.
शंभु प्राइवेट कंपनी टीसीपीएल कार्यरत था. बीमारी से नौकरी भी छूट गयी. पत्नी प्रभा देवी व तीन बच्चे अब रिश्तेदारों पर आश्रित हो गये हैं. दो बच्चों की परवरिश ससुराल वाले कर रहे हैं. शंभु का इलाज रेडियम कैंसर अस्पताल, रांची में शुरू हुआ था. पत्नी प्रभा ने बताया कि मात्र आठ दिन में ही एक लाख रुपये खर्च हो गये. अब आगे के इलाज के लिए पैसे नहीं है.
चिकित्सकों के अनुसार शंभु को तुरंत खून नहीं चढ़ाया गया, तो उसकी हालत बिगड़ सकती है. प्रभा देवी ने पति के इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की है. इच्छुक व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया की बचरा शाखा में एकाउंट नंबर– 44821011 0006052, (आइएफएससी नंबर–बीकेआइडी 0004982) के माध्यम से आर्थिक मदद कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement