28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में चल सकती है मालगाड़ी

ट्रॉली से अधिकारियों के साथ पहुंचे सिदालु पिपरवार : धनबाद रेल डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बुधवार को पिपरवार रेलवे साइडिंग परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मैक्लुस्कीगंज से पिपरवार तक 30.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का मुआयना किया. उनके साथ डीओएम राकेश रोशन, डीटीएम बरकाकाना राजीव रंजन, सीनियर […]

ट्रॉली से अधिकारियों के साथ पहुंचे सिदालु
पिपरवार : धनबाद रेल डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बुधवार को पिपरवार रेलवे साइडिंग परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मैक्लुस्कीगंज से पिपरवार तक 30.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का मुआयना किया. उनके साथ डीओएम राकेश रोशन, डीटीएम बरकाकाना राजीव रंजन, सीनियर डीइएन धनबाद राहुल सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट एके लाल, एसएसपीयू चाम बलिराम, टीआइ संजय कुमार व इंस्पेक्टर विजय शंकर शामिल थे. निर्माणाधीन सिदालु साइडिंग पहुंचने पर पिपरवार जीएम एसएस अहमद ने बुके देकर उनका स्वागत किया गया.
युद्ध स्तर पर चल रहे सिदालु साइडिंग निर्माण की उन्होंने तारीफ की. इसके बाद ट्रॉली से सीएचपी/सीपीपी होते हुए कारो गये. संगम विहार क्लब पहुंचने पर उन्होंने सीसीएल अधिकारियों से बातचीत की. प्रबंधन द्वारा रैक की कमी की परेशानी से डीआरएम को अवगत कराया गया. इस पर उन्होंने आवश्यकता अनुसार डिस्पैच के लिए पर्याप्त रैक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर पिपरवार पीओ विमलकांत शुक्ला, सीएचपी पीओ आरबी सिंह, एसओ सेल्स के यसुपदम, कैप्टन एमके सिंह, डीके सिंह, पी चेलप्पा सहित राइट्स कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.
मैक्लुस्की-पिपरवार रेल लाइन शीघ्र चालू होगी: एमके अखौरी
शीघ्र ही पिपरवार रेल लाइन चालू कराना है. ताकि कोयले का डिस्पैच किया जा सके. उक्त बातें संगम विहार क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने कही. कहा कि रेल लाइन चालू करने का काम सीसीएल व रेलवे दोनों को मिल कर करना है. समस्या कुछ भी नहीं है. रेल लाइन डिजाइनिंग में कुछ कमियां अवश्य हैं, जिसे दूर किया जायेगा. पिछले 25 वर्षों में रेल लाइन के कई सामान चोरी हो चुके हैं. इन्हें दुरुस्त कर अतिशीघ्र रेल लाइन चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल को अधिक उत्पादन के साथ नये ग्राहक भी खोजने होंगे. तभी साइडिंग जाम से मुक्ति संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें