Advertisement
कर्रा मिक्सिंग प्लांट में आग लगाने के दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्त में लिये गये दोनों आरोपी रांची के पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के हैं खास सहयोगी खूंटी/रांची : खूंटी पुलिस ने 18 जनवरी को कर्रा में साईं कृष्णा कंस्ट्रक्शन के मिक्सिंग प्लांट में वाहनों व संयंत्रों में आग लगाने के आरोप में रांची के एदलहातू नायक टोली निवासी दिनेश नाग व हेहल निवासी खुलेश्वर गोप […]
गिरफ्त में लिये गये दोनों आरोपी रांची के
पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के हैं खास सहयोगी
खूंटी/रांची : खूंटी पुलिस ने 18 जनवरी को कर्रा में साईं कृष्णा कंस्ट्रक्शन के मिक्सिंग प्लांट में वाहनों व संयंत्रों में आग लगाने के आरोप में रांची के एदलहातू नायक टोली निवासी दिनेश नाग व हेहल निवासी खुलेश्वर गोप को गिरफ्तार किया है.
दिनेश के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच 01 एके-4709) व खुलेश्वर गोप के पास से सेंट्रो कार (जेएच 01 एएफ-1052) बरामद किया गया है. इनके पास से दो मोबाइल व कई एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. इस मामले में कर्रा पुलिस पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वी होमकर ने एक टीम गठित की थी.
टीम में एसपी अश्विनी सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह व मनीष कुमार, खूंटी थानेदार अहमद अली, कर्रा थानेदार उदय गुप्ता व पुलिस बल शामिल थे. अनुसंधान के क्रम में एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली कि घटना में शामिल उक्त दोनों पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के खास सहयोगी हैं. पुलिस ने 26 जनवरी को रांची में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.
पुलिस उपमहानिरीक्षक आमोल वी होमकर ने बताया कि टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा. दिनेश नाग व खुलेश्वर गोप ने पुलिस को बताया कि दोनों कर्रा क्षेत्र में सड़क निर्माण का हर ठेका अपने नाम लेना चाहते थे. वे नहीं चाहते थे कि बाहर की कंपनी कर्रा में काम करे. कंपनी को भगाने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दिनेश गोप के आर्थिक सहयोग से उनलोगों ने कर्रा में सड़क निर्माण का कई ठेका अपने नाम लिया है. पुलिस दोनों की चल-अचल संपत्ति खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement