पुलिस-पब्लिक मीट क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
तोरपा. तोरपा प्रखंड के तपकारा में आयोजित पुलिस-पब्लिक मीट क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का आयोजन तपकारा क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया है. प्रतियोगिता का उदघाटन तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, मुखिया सुदीप गुड़िया व एएसआइ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने किया.
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का पहला मैच मुरहू व खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें खूंटी की टीम विजयी रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरहू की टीम 12 ओवर में 128 रन बनायी. तलहा 59 तथा छोटू ने 35 रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी की टीम एक विकेट खोकर 129 रन बना कर मैच जीत ली. मेम ने 70 तथा पवन ने 54 रनों का योगदान दिया. खूंटी के मेम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा मैच रनिया व तपकारा बी टीम के बीच खेला गया. जिसमें रनिया की टीम विजयी रही.
रनिया के गुड्डू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर एएसआइ विरजा राम के अलावा संजय कुमार सिंह, सामुएल गुड़िया, अरविंद चौधरी, सुदर्शन, अफरोज खान, गौतम, रिजवान, बसंत आदि उपस्थित थे.