27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने किया हंगामा

मजदूरों का बैंक पासबुक ठेकेदार के पास है 100 रुपये दैनिक मजदूरी का किया जाता है भुगतान पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की अशोक परियोजना के पांच ठेका मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परियोजना कार्यालय परिसर में हंगामा किया. चार महिला व एक पुरुष ठेका मजदूरों ने परियोजना […]

मजदूरों का बैंक पासबुक ठेकेदार के पास है
100 रुपये दैनिक मजदूरी का किया जाता है भुगतान
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की अशोक परियोजना के पांच ठेका मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परियोजना कार्यालय परिसर में हंगामा किया. चार महिला व एक पुरुष ठेका मजदूरों ने परियोजना में कार्यरत ठेकेदार विजय साव पर बैंक पासबुक जब्त कर मनमाने ढंग से मजदूरी भुगतान का आरोप लगाया है. कई अन्य मजदूरों के साथ भी उक्त ठेकेदार का इसी तरह के व्यवहार का मजदूरों ने आरोप लगाया.
ठेका मजदूर मंजू देवी, पूजा देवी, श्यामो कुमारी, नंदू राम व मंजू देवी-2 ने बताया कि वे लोग ठेकेदार के यहां पिछले कई वर्षों से सफाई मजदूर के रूप में काम करते आ रहे हैं. मजदूरी के रूप में उनके खातों में प्रत्येक को 244 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी की रकम उनके बैंक खातों में भेजा जाता है, लेकिन ठेकेदार द्वारा उन्हें प्रतिदिन 100 रुपये की दर से मजदूरी देता है. शेष राशि बैंक खातों से निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करा कर ठेकेदार निकाल लेता है.
मजदूरों का कहना था कि उनका बैंक पासबुक हमेशा उक्त ठेकेदार अपने पास रखता है. इस संबंध में मजदूरों द्वारा वरीय कार्मिक पदाधिकारी भगवान सिंह से शिकायत करने के बाद ठेकेदार द्वारा संबंधित मजदूरों का बैंक पासबुक वापस लौटाया गया. कार्मिक अधिकारी ने मजदूरों को किसी भी हाल में अपना खाता किसी को नहीं देने की सलाह देते हुए संबंधित ठेकेदार को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी. इस संबंध में ठेकेदार विजय साव ने मजदूरों पर निर्धारित समय तक काम नहीं करने की बात कही. इसलिए जितना समय काम करते हैं, उसी के अनुसार मजदूरी भुगतान देते हैं. ठेकेदार का यह भी कहना है कि उसका एनआइटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) 198 रुपये की दर से निर्धारित हुआ था. ऐसे में 244 रुपये के दर से भुगतान करने पर क्या बचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें