Advertisement
महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मना
माले कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह के सपने को साकार करने का संकल्प लिया खलारी : चामा स्थित पुराने पंचायत भवन में माले नेता स्व महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम चामा पंचायत के भाकपा माले कमेटी ने आयोजित की थी. सभी माले नेता व कार्यकर्ताओं ने का महेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्प […]
माले कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह के सपने को साकार करने का संकल्प लिया
खलारी : चामा स्थित पुराने पंचायत भवन में माले नेता स्व महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम चामा पंचायत के भाकपा माले कमेटी ने आयोजित की थी. सभी माले नेता व कार्यकर्ताओं ने का महेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि बुढ़मू के माले नेता महावीर बैठा ने का महेंद्र सिंह के बारे में कहा कि वे गरीबों के मसीहा थे.
आज वे जिंदा होते तो झारखंड का यह हाल नहीं होने देते. कहा कि महेंद्र आज नहीं हैं, इसके बावजूद उनकी आवाज व सोच, माले कार्यकर्ताओं के बीच जीवित है. बैठा ने कहा कि माले कार्यकर्ता महेंद्र सिंह के सपने को साकार करके रहेंगे. कहा कि सीएनटी-एसपीटी बिल टूटने नहीं देंगे. गांव-गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. आबिद अंसारी ने कहा कि सीएनटी बिल का संशोधन वापस नहीं लिया गया तो माले कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. माले के खलारी सचिव किशोर खंडित तथा तेजू उरांव ने कहा कि का महेंद्र सिंह का शहादत व्यर्थ नहीं जायेगा. झारखंड को लूटने नहीं दिया जायेगा.
मौके पर मौजूद लोग : शहादत दिवस कार्यक्रम में पंचानन प्रसाद सिन्हा, वासुदेव लोहरा, विजय कुजूर, अजीत कच्छप, शनिचरवा उरांव, गंदुरा पाहन, शीतल भगत, महावीर गंझू, चरवा उरांव, नारायण मुंडा, भोला भगत, तेतरी उरांव, बिमला उरांव, महिपाल मुंडा, राजेंद्र गंझू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement