23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉक ड्रील से अफरा-तफरी

पिपरवार:पिपरवार क्षेत्र की औद्योगिक सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार को नक्सली हमले से निबटने के तरीकों को लेकर पहली बार मॉक ड्रील किया. सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन को इसकी औपचारिक सूचना पहले से थी, लेकिन मॉक ड्रील की निर्धारित तिथि की जानकारी किसी […]

पिपरवार:पिपरवार क्षेत्र की औद्योगिक सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार को नक्सली हमले से निबटने के तरीकों को लेकर पहली बार मॉक ड्रील किया. सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन को इसकी औपचारिक सूचना पहले से थी, लेकिन मॉक ड्रील की निर्धारित तिथि की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी. प्रोडक्शन मंथ में हुए इस मॉक ड्रील के दौरान कोयला ढुलाई और खनन कार्य बाधित हो जाने से सीसीएल को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. इधर, मॉक ड्रील के दौरान अशोक परियोजना खनन क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर शुक्रवार की सुबह 11 बजे अफरा-तफरी मच गयी. सीआइएसएफ व सीआरपीएफ के जवानों को मोरचा संभालते देख कोयला लिफ्टर, व्यापारी, मजदूर, सीसीएलकर्मी व कोयला कामगार इधर-उधर भागने लगे. कोयला ढुलाई बंद हो गयी. चालक-खलासी जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर भाग खड़े हुए. सवा घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रही. बाद में हकीकत का पता चलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें