25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल आयें

खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है खलारी : डीएवी खलारी में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ. प्रतियोगिता के तहत सीनियर वर्ग में विजय कुमार व ऐमन फिरदोस तथा जूनियर वर्ग में आशु रंजन व रिंकी कुमारी को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने ग्रुप में सभी […]

खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है
खलारी : डीएवी खलारी में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ. प्रतियोगिता के तहत सीनियर वर्ग में विजय कुमार व ऐमन फिरदोस तथा जूनियर वर्ग में आशु रंजन व रिंकी कुमारी को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने ग्रुप में सभी खेलों में सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त किये. प्राचार्य यूके पराशर ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिया.
उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है. खिलाड़ी मन में यह धारणा बना कर रखें कि वह खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं, तो पढ़ाई में भी प्रथम आये. किसी भी प्रतियोगिता में पूरी तैयारी
के साथ जायें. असफलता आत्मविश्वास खत्म करती है. प्राचार्य ने कहा कि अच्छी आदतें ही उत्कृष्ट बनाती है.
शिक्षकों में प्रभुदयाल, नीलम व कंचन सबसे तेज धावक
वार्षिक खेलकूद में शिक्षकों ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रभु दयाल तथा नीलम ठाकुर प्रथम रहे. वहीं 40 साल से ऊपर के आयु वर्ग में कंचन सिंह 10 मीटर दौड़ में अव्वल रहे. एसके श्रीवास्तव द्वितीय तथा कुलदीप शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 40 साल से कम उम्र 100 मीटर दौड़ में आनंद तिवारी व छवि सिंह द्वितीय तथा उपेंद्र आर्य व रुचि झा तृतीय रहे. लंबी कूद में धर्मेंद्र कुमार व एसके श्रीवास्तव प्रथम, प्रभु दयाल व कंचन सिंह द्वितीय तथा उपेंद्र आर्य व कुलदीप शर्मा तृतीय रहे. शॉट पुट में आबिद हुसैन व प्राचार्य यूके पराशर प्रथम, आनंद तिवारी व केबी तिवारी द्वितीय तथा दिलीप ठाकुर व एसके श्रीवास्तव तृतीय रहे.
सीनियर वर्ग में 100 तथा 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अपूर्व राज जबकि 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में स्वाति सिन्हा अव्वल आकर सबसे तेज धावक बने. 100 मीटर दौड़ में शुभम व ऐमन द्वितीय तथा अजय व पूजा तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में 1500 तथा 400 मीटर दौड़ में विजय कुमार, 800 मीटर में शुभम कुमार साहू प्रथम स्थान पर रहे.
200 मीटर बालिका वर्ग में ऐमन फिरदोस प्रथम, विजय व अमन्या द्वितीय तथा शुभम व पूजा तृतीय रहे. जूनियर वर्ग 800 मीटर में सौरभ सुमन व रिंकी कुमारी प्रथम, आर्यन व आफरीन द्वितीय तथा आकाशदीप व अंजु तृतीय रहे. 400 मीटर में आशु रंजन व रिंकी कुमारी प्रथम अनुराग व आफरीन द्वितीय तथा मनीष व अंजु तृतीय रहे. 200 मीटर में रवि व रिंकी प्रथम, आर्यन व आफरीन द्वितीय तथा शंकर व अर्चना तृतीय रहे.
वहीं 100 मीटर दौड़ में अनुराग सिंह तथा आशा कुमारी प्रथम शशिकांत व उन्नित कर द्वितीय तथा आर्यन व सुहानी तृतीय रहे. इसके अलावे सीनियर वर्ग के शॉटपुट में आफताब व ऐमन प्रथम, जैवलिन थ्रो में विजय व वीना प्रथम, लंबी कूद में विजय व प्रियांशी प्रथम, प्रज्वल व बीना द्वितीय तथा प्रियांशु व स्वाति तृतीय रहे.
ऊंची कूद में विजय व रीमा प्रथम रहे. जूनियर वर्ग शॉट पुट में पवन व उन्नति प्रथम, नमन व आशा द्वितीय, जैवलिन थ्रो में नीरज व आशा प्रथम, लंबी कूद में आशु व उन्नति प्रथम तथा ऊंची कूद में आशु प्रथम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें