12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता खराब होने से बचाने के लिए ग्रामीण कर रहे हैं रतजगा

बुंडू : प्रखंड के हेंठ बूढ़ाडीह, बूढ़ाडीह और इसके आसपास के ग्रामीण सड़कों को बचाने के लिए लोग रात में जग रहे हैं. कांची नदी से इन गांवों से होकर हाइवा ट्रक से बालू की निकासी की जाती है. ग्रामीण सड़कों की क्षमता मात्र 12 टन वजन की है, लेकिन हाइवा ट्रक 40 टन बालू […]

बुंडू : प्रखंड के हेंठ बूढ़ाडीह, बूढ़ाडीह और इसके आसपास के ग्रामीण सड़कों को बचाने के लिए लोग रात में जग रहे हैं. कांची नदी से इन गांवों से होकर हाइवा ट्रक से बालू की निकासी की जाती है. ग्रामीण सड़कों की क्षमता मात्र 12 टन वजन की है, लेकिन हाइवा ट्रक 40 टन बालू लेकर सड़कों पर चलता है. इसके कारण ग्रामीण सड़कें खराब हो रही है. सड़कों के खराब होने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी नियमानुसार नदी से जेसीबी मशीन और हेमबर्ग मशीन से नदी की बालू निकासी करना मना है.
हाइवा ट्रक से बालू की ढुलाई करना भी मना है. इसके बावजूद नदी से मशीन द्वारा बालू निकासी एवं हाइवा ट्रक से बालू की ढुलाई लगातार जारी है. बुंडू में कांची, हेंठ कांची, चैनपुर, डाड़ुहातू, करांबु, सुमानडीह, एड़केया, चुरगी, सारजमडीह व सोनाहातू के हारिण, भकुवाडीह, जिंतु, एडरमहातु, सिगीद, बिरगांव, गोमेयाडीह, तेलवाडीह, बामलाडीह घाटों से मशीन द्वारा बालू की निकासी हो रही है.
सम्मेलन आज
खूंटी. जिला स्तरीय बाल अधिकार सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नगर भवन में गुरुवार को होगा. सम्मेलन राज्य बाल संरक्षण आयोग, सिनी, सेव द चिल्ड्रेन, प्लान इंटरनेशनल व भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. यह जानकारी सिनी की तन्वी झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें