28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : खेल से सीखते हैं समन्वय : प्राचार्य मांझी

खूंटी : हॉकी छोटानागपुर के बैनर तले सोमवार से खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में शहीद जावरा मुंडा हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन बिरसा कॉलेज के प्राचार्य प्रो एन मांझी व स्व जावरा मुंडा की पत्नी झिंगी देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रो एन मांझी ने कहा कि स्वस्थ शरीर […]

खूंटी : हॉकी छोटानागपुर के बैनर तले सोमवार से खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में शहीद जावरा मुंडा हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन बिरसा कॉलेज के प्राचार्य प्रो एन मांझी व स्व जावरा मुंडा की पत्नी झिंगी देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रो एन मांझी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ बुद्धि का वास होता है. खेल से समन्वय की क्षमता का विकास भी होता है. खेल देश और समाज दोनों के लिए आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि आयोजकों ने प्रतियोगिता का आयोजन कर शहीद जावरा मुंडा के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है. वहीं झिंगी देवी ने कहा कि आयोजकों का प्रयास सराहनीय है. इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने शहीद जावरा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उदघाटन मैच बाकाटोली व एसएस हाई स्कूल के बीच खेला गया. इसके अलावा अन्य मैच खेले गये. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का समापन 15 दिसंबर को होगी.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर पूर्व ओलिंपियन मनोहर तोपनो, दशरथ महतो, परमानंद महतो, अशोक सुरीन, सुनील नायक, नामजन सोय मुरूम, हीरा, कूलन पतरस आइंद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें