21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे स्पोर्ट्स में कैरियर बनायें

खलारी : उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस 2016-17 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर व खेल ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने खेल मशाल जला कर खेलों की शुरुआत की. स्कूल के हेड ब्वाॅय ने खिलाड़ियों को खेल […]

खलारी : उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस 2016-17 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर व खेल ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने खेल मशाल जला कर खेलों की शुरुआत की. स्कूल के हेड ब्वाॅय ने खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलायी. स्कूल के बच्चों ने खेल मैदान में मार्च पास्ट किया.
बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने कराटे के विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया. प्राचार्या सिस्टर जयंती ने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण है.
बालक और बालिका वर्ग का अलग-अलग इवेंट किया गया.प्रतिभागियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस आदि में भाग लिये. छोटे बच्चों के लिए टॉफी रेस, बिस्कुट रेस, स्टोन कलेक्शन, स्पून मार्बल रेस, ब्रस्टिंग बैलून, क्रोकोडायल रेस, बैकवार्ड रेस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अनूप कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. कहा कि स्पोर्ट्स में भी अच्छा कैरियर बन सकता है. स्कूल के दिनों में ही इसका अंदाजा मिल जाता है कि बच्चे में किस खेल की कितनी प्रतिभा है. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने समापन नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सहायक कमांडेंट एसए अहमद, प्रमुख सोनी तिग्गा, जिप सदस्य रतिया गंझू, अब्दुल्ला अंसारी, फादर जयमान खलखो, इंस्पेक्टर पीके शर्मा, कमलाकांत मिश्रा, केपी मोहंती, सिस्टर लुसिया, आरती प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
स्नेहिल व अंशु बने फर्राटा दौड़ के विजेता
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कक्षा दस के स्नेहिल खलखो व बालिका वर्ग में नौवीं कक्षा की अंशु कुमारी फर्राटा दौड़ के विजेता बनी. बालकों के 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर आकाश खलखो तथा तीसरे स्थान पर राहुल कुमार गंझू, वहीं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर मुस्कान झा व तीसरे स्थान पर रीतिका गिरि रही. 200 मीटर दौड़ में नेहा कुमारी प्रथम, अनुग्रहित लकड़ा द्वितीय तथा कुमारी भूमिका नायक तीसरे स्थान पर रही. स्लो साइकिल रेस में आदिल रजा तथा रिले रेस में मैक्सिमा कंडुलना प्रथम स्थान पर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें