Advertisement
विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा
प्रबंधन के साथ ग्रामीण विस्थापितों की बैठक पिपरवार : पिपरवार रेलवे साइडिंग परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन के भू-रैयत विस्थापितों के साथ पिपरवार प्रबंधन की बैठक हुई. जीएम एसएस अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्थापित गांव कनौदा, राजधर, कारो, बहेरा व विजैन के विस्थापितों की समस्या पर चर्चा की गयी. प्रबंधन की ओर […]
प्रबंधन के साथ ग्रामीण विस्थापितों की बैठक
पिपरवार : पिपरवार रेलवे साइडिंग परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन के भू-रैयत विस्थापितों के साथ पिपरवार प्रबंधन की बैठक हुई. जीएम एसएस अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्थापित गांव कनौदा, राजधर, कारो, बहेरा व विजैन के विस्थापितों की समस्या पर चर्चा की गयी.
प्रबंधन की ओर से जमीन के सत्यापन, वंशावली की उपलब्धता व जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया में हो रहे विलंब की जानकारी दी गयी. विस्थापितों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी. महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय स्तर पर जो भी समस्याएं सुलझाने लायक हैं, उन्हें तत्काल दूर कर लेने का आश्वासन दिया.
इस बीच प्रभावित विस्थापितों ने नियुक्ति के लिए फार्म भरे जाने के बाद कई तरह की कागजी प्रक्रिया के नाम पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया. रेलवे साइडिंग के एक अधिकारी ने बताया कि साइडिंग के लिए वार्फ वाल निर्माण से जुड़े विस्थापितों में जमीन के सत्यापन, वंशावली को लेकर सात लोगों की नियुक्ति में हो रहे विलंब के कारण ग्रामीणों द्वारा बार-बार काम में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. मौके पर कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह, एरिया सिक्युरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, पीओ पी चेलप्पा, राजस्व विभाग के सुरेश सिंह, जावेद आलम, जितेंद्र, पन्नु भुइयां, जमशेद, हरिनारायण विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा, बालजी उरांव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement