24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवंत रहने के लिए स्पोर्ट्स बेहतर माध्यम : रानी टूटी

खेल से शरीर व दिमाग दोनों का विकास होता है खूंटी : स्पोर्ट्स जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम होता है. यह न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाता है, बल्कि आपके अंदर प्रतियोगिता की भावना जाग्रत करते हुए नये कदम के साथ प्रगति करने की प्रेरणा भी देता है. यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी […]

खेल से शरीर व दिमाग दोनों का विकास होता है

खूंटी : स्पोर्ट्स जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम होता है. यह न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाता है, बल्कि आपके अंदर प्रतियोगिता की भावना जाग्रत करते हुए नये कदम के साथ प्रगति करने की प्रेरणा भी देता है. यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने संत मिखाइल स्कूल में जिला स्तरीय दो दिवसीय बाल संगम खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. कार्यक्रम बच्चों को बेहतर इनसान बनाते हुए हर क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा. विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि खेल से शरीर व दिमाग दोनों का विकास होता है. खेल से बच्चों में टीम भावना व प्रतिस्पर्धा की सीख मिलती है. खेल में हार व जीत दोनों होती है. हार से निराश नहीं होना चाहिए. इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र को जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चयनित खिलाड़ियों ने एक आकर्षक मार्च पास्ट में सलामी दी. मशाल प्रज्ज्वलन कर खेल का उदघाटन किया गया.

समापन समारोह के अंतिम दिन बुधवार को विद्यार्थियों के बीच दौड़, रिले रेस व अन्य कई इवेंट हुए. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में इंद्रदेव कुमार, नरेंद्र कुमार, रीना यादव, पुष्पा केरकेट्टा, कुलदीप सोय, मनोरंजन शर्मा, ललिता कुमारी, रंजीता कुमारी, विजय कुमार, संदीप सिंह, विनय जायसवाल, विजय शर्मा, अजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें