24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी

खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भरत रजक तथा सदस्यों ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बीडीओ, सीओ, सीआइ, कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. बुढ़मू प्रखंड […]

खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भरत रजक तथा सदस्यों ने विकास योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में बीडीओ, सीओ, सीआइ, कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. बुढ़मू प्रखंड में भी सोमवार को ही 20 सूत्री की बैठक रखे जाने के कारण वैसे अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हो पाये जिनके प्रभार में खलारी प्रखंड है. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन खलारी शाखा को एक सौ और पांच सौ के नये नोट आज तक मुहैया नहीं कराया गया है.
मुद्रा योजना के तहत दिये गये कर्ज की भी जानकारी ली गयी. 20 सूत्री कमेटी ने प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण में हुए अनियमितता का भी प्रश्न उठाया. ईंट भट्ठों से होनेवाले प्रदूषण पर भी बात की गयी. इसके अलावे शिक्षा, कल्याण, मनरेगा, आंगनबाड़ी तथा अंचल से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया. बैठक में प्रीतम साहू, अरविंद सिंह, फूलेश्वर महतो, किरण देवी, शैलेंद्र शर्मा, काली उरांव, रोहित सिंह, एसके वर्मा, एचके सिंह, आरआर शर्मा, महावीर बैठा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें