Advertisement
जिस स्कूल में की थी पढ़ाई वहीं की गयी प्रतिमा स्थापित
शहीदों की कुरबानी भुलायी नहीं जा सकती है : कमांडेंट कमलेश सिंह किरण तोपनो व अानंद मसीह भेंगरा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे तोरपा : आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुरबानी देनेवाले तोरपा के शहीद किरण तोपनो व अानंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा रविवार को स्थापित की गयी. उनकी प्रतिमा उन्हीं विद्यालय […]
शहीदों की कुरबानी भुलायी नहीं जा सकती है : कमांडेंट कमलेश सिंह
किरण तोपनो व अानंद मसीह भेंगरा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे
तोरपा : आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुरबानी देनेवाले तोरपा के शहीद किरण तोपनो व अानंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा रविवार को स्थापित की गयी. उनकी प्रतिमा उन्हीं विद्यालय में स्थापित की गयी, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी.
कार्यक्रम का आयोजन 209 कोबरा बटालियन द्वारा किया गया था. किरण तोपनो की प्रतिमा उच्च विद्यालय मरचा व अानंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा प्राथमिक विद्यालय रोन्हें के प्रांगण में स्थापित की गयी. उच्च विद्यालय मरचा में किरण तोपनो की प्रतिमा का अनावरण उनके शिक्षक रहे तुरन सुरीन ने किया.
मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेश सिंह ने कहा कि शहीदों की कुरबानी भुलायी नहीं जा सकती है. हमें शहीद के परिजनों से मिल कर गर्व महसूस हो रहा है.
मौके पर विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि इनकी शहादत से यहां की मिट्टी धन्य हुई है.हमें ऐसे वीरों पर गर्व है. वहीं प्रखंड के रोन्हें स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल के शहीद आनंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा स्थापित की गयी. मौके पर शहीद की पत्नी अनिशा भेंगरा, परिजन व गांव के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में सीआरपीएफ 94 बटालियन के राजकुमार, मुख्यालय के एडी शर्मा, सूरज फोगाट, सुधीर चौहान, दुर्गेश कुमार, विवेकानंद सिंह, मिथिलेश, रईस अहमद, पूर्व जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो, बिरजमनी सुरीन, मुखिया जुलियानी तोपनो सहित स्कूल के स्टाफ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement