Advertisement
छात्र संघ का चुनाव : कॉलेज की समस्या होगा मुख्य मुद्दा
बिरसा कॉलेज दिसंबर में होगा छात्र संघ का चुनाव खूंटी : छात्र संघ का चुनाव दिसंबर में होगा. इसे लेकर बिरसा कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है. जहां तक मुद्दे की बात है, तो विद्यार्थियों की समस्या मुख्य मुद्दा होगा. खूंटी का एकमात्र बिरसा महाविद्यालय संसाधनों की कमी झेल रहा है. […]
बिरसा कॉलेज
दिसंबर में होगा छात्र संघ का चुनाव
खूंटी : छात्र संघ का चुनाव दिसंबर में होगा. इसे लेकर बिरसा कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है. जहां तक मुद्दे की बात है, तो विद्यार्थियों की समस्या मुख्य मुद्दा होगा. खूंटी का एकमात्र बिरसा महाविद्यालय संसाधनों की कमी झेल रहा है. स्टाफ की कमी इनमें से एक है. कॉलेज में करीब चार हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. कॉलेज में प्राध्यापक के 34 स्वीकृत पद हैं, जिसमें 21 कार्यरत हैं. 13 पद रिक्त है. शिक्षकेतर कर्मचारी (तृतीय श्रेणी) के 41 स्वीकृत पद है. जिसमें छह कार्यरत हैं व 35 रिक्त है. इसी तरह चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के कुल 33 स्वीकृत पद है, जिसमें 11 कार्यरत हैं व 22 पद रिक्त है. मनोविज्ञान व नागपुरी के प्राध्यापक नहीं होने के कारण इसकी पढ़ाई ठप है. शिक्षक व कर्मचारियों की कमी से विद्यार्थियों का पठन-पाठन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इस कॉलेज में महिला कॉलेज की इकाई भी चलती है.
कॉमन रूम तक नहीं
छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कॉमन रूम तक नहीं है. खाली वक्त में बरामदे में भटकना या फिर मैदान में बैठना मजबूरी है. छात्राओं के लिए एक छोटा सा कॉमन रूम है. वह भी जर्जर. गरमी में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होती है. कैंपस में लगे नलकूप पर जा कर पानी पीना पड़ता है. क्लास रूम में पंखे भी नहीं हैं. जिससे हालत बुरी हो जाती है. कॉलेज में सभागार तक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement