13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास स्थल पर ही बने मॉडल स्कूल, अन्यथा आंदोलन

कर्रा. मॉडल स्कूल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्य सचिव के नाम सीअो विपिन कुमार दुबे को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. धरना में कहा गया कि विद्यालय का निर्माण शिलान्यास स्थल पर ही या प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर की परिधि में कराया […]

कर्रा. मॉडल स्कूल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्य सचिव के नाम सीअो विपिन कुमार दुबे को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. धरना में कहा गया कि विद्यालय का निर्माण शिलान्यास स्थल पर ही या प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर की परिधि में कराया जाये. धरना में मुखिया अजय टोप्पो, रंजीता देवी, पंसस मंजु धान, उपमुखिया पूनम देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सोनी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज, महादेव लोहरा, मंगत राय मांझी, गजेंद्र धल समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कहा कि विद्यालय के लिए शिलान्यास स्थल हर दृष्टि से उपयुक्त है. यहां सभी कोरम को पूरा करता है.
अगर मॉडल स्कूल का निर्माण शिलान्यास स्थल पर नहीं होगा, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेवारी संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों की होगी. शिक्षा के क्षेत्र में राजनीति बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, आशिष सिंह, दिलीप सिन्हा, पवन गुप्ता, करनो बड़ाइक, तारिक इकबाल, जयलाल गोप, हेमंत गुप्ता, राजेश ठाकुर, बेरोनिका टूटी, धीरेन गुप्ता, राजेश सिंह, विजय महतो, जाहिद, रिजवान, बनु स्वांसी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. 2011 में किया गया था शिलान्यास : मई 2011 में मॉडल विद्यालय के लिए अॉनलाइन शिलान्यास बमरजा पंचायत के राजस्व ग्राम टीमडा में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद कड़िया मुंडा व नीलकंठ सिंह मुंडा की उपस्थिति में किया गया था. जो प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर राष्ट्रीय पथ पर अवस्थित है. बाद में विद्यालय का निर्माण अन्यत्र कराया जा रहा था. इसका विरोध होने पर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद निर्माण कार्य पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें