Advertisement
सब काम छोड़ कर नोट बदलने में जुटे ग्रामीण
खूंटी जिले के विभिन्न बैंकों में 500 व 1000 रुपये के नोट बदलने को लेकर भीड़ जुट रही है. बैंक खुलने से पहले ही लोग लाइन में खड़े मिलते हैं. हर कोई कामकाज छोड़ कर नोट बदलने में जुटा है. खूंटी के सभी प्रमुख बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी […]
खूंटी जिले के विभिन्न बैंकों में 500 व 1000 रुपये के नोट बदलने को लेकर भीड़ जुट रही है. बैंक खुलने से पहले ही लोग लाइन में खड़े मिलते हैं. हर कोई कामकाज छोड़ कर नोट बदलने में जुटा है. खूंटी के सभी प्रमुख बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बैंक बंद होने तक भीड़ लगी रहती है.
किसी बैंक में नहीं हुई नोट की बदली : सोनाहातू. 1000 व 500 के नोट को बदलने व रुपये जमा करने के लिए बैंकों में देर शाम तक भीड़ लगी रही. सोनाहातू बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड ग्रामीण बैक, जामुदाग में झारखंड ग्रामीण बैंक, बारेंदा में बैंक ऑफ इंडिया शाखा तथा राहे की एसबीआइ शाखा में देर शाम तक रुपये जमा किये गये. किसी भी शाखा से नोट की बदली नहीं हुई. एसबीआइ राहे से निकासी भी नहीं हुई. नोट नहीं बदलने व रुपये की निकासी नहीं होने से लोगों को खरीदारी में काफी परेशानी हुई. बैक ऑफ इंडिया सोनाहातू शाखा में लोगों को रुपये जमा करने में काफी परेशानी हुई. सुरक्षा को लेकर बैंकों में पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement