22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल हेल्थ क्लिनिक रवाना

टंडवा : एनटीपीसी के 41वें स्थापना दिवस पर ग्रामीणों को मोबाइल सेवा में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक सुपुर्द किया गया. मौके पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीजीएम आरके सिंह ने एक करोड़, चार लाख की लागत से मोबाइल हेल्थ क्लिनिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल हेल्थ क्लिनिक […]

टंडवा : एनटीपीसी के 41वें स्थापना दिवस पर ग्रामीणों को मोबाइल सेवा में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक सुपुर्द किया गया. मौके पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीजीएम आरके सिंह ने एक करोड़, चार लाख की लागत से मोबाइल हेल्थ क्लिनिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल हेल्थ क्लिनिक में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सभी संसाधन लैस है. मौके पर जीजीएम ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एनटीपीसी के प्राथमिक्ताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क है.
इसके तहत एनटीपीसी के रैयतों को घर-घर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसको लेकर मोबाइल हेल्थ क्लिनिक उपलब्ध कराया गया है. कहा कि अत्यधिक सुविधाओं से लैस यह पहली चलंत स्वास्थ्य इकाई है. बताया कि वर्ष 2015-16 में सीएसआर के तहत छह करोड़, 37 लाख रुपये खर्च किये गये. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में 13 करोड़, सात लाख रुपये खर्च करने की योजना है. जीजीएम ने बताया कि 135 रैयतों का एनयूटी का भुगतान शुरू कर दिया गया है.
मोबाइल हेल्थ वैन में इसीजी पैथोलॉजी जांच, शिशु स्वास्थ्य, सामान्य रोग, छोटे शल्य उपचार, मातृत्व स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बताया कि चिकित्सा वैन एनटीपीसी के छह गांव में एक-एक दिन भ्रमण करेगी. इसमें मंगलवार को टंडवा बाजार टांड़, बुधवार को गाड़ीलौंग झंडा चौक, गुरुवार को राहम मवि, सोमवार को कामता मदरसा, शुक्रवार को नयीपारम मवि व शनिवार को दुंदुआ मवि में वैन उपलब्ध रहेंगी. समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, प्रमुख सीताराम साहू, मुखिया अक्षयवट पांडेय, शंकर चौरसिया, मिथलेश गुप्ता, विजय चौबे, इदरिश अंसारी, जीएम विजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार, उपस्थित थे.
पुरस्कृत किया गया: भ्रष्टाचार उन्नमूलन पर जनता की भागीदारी पर भाषण प्रतियोगिता में सफल नेहा कुमारी को प्रथम, निकिता को द्वितीय, उपेंद्र को तृतीय व नीतू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं एनटीपीसी में बेहतर कार्य करनेवाले कर्मी राज शेखर, सत्यवान गुप्ता, मिहिर राय, एसके गणनायक, सुनील झा, अनिमेश झा को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के बाद एनटीपीसी व सीआइएसएफ के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआइएसएफ में जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें