Advertisement
समिति के लोग अपना दायित्व निभायें
खलारी : सरकारी विद्यालयों के प्रबंध समिति का सम्मेलन सह प्रशिक्षण खलारी प्रखंड के चारो संकुलों में किया गया. सम्मेलन खलारी, राय, डकरा तथा हेसालौंग संकुल में किया गया. प्रशिक्षण में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को उनका दायित्व व कार्य की जानकारी दी गयी. खलारी संकुल में सम्मेलन का उदघाटन स्थानीय मुखिया आशा देवी ने […]
खलारी : सरकारी विद्यालयों के प्रबंध समिति का सम्मेलन सह प्रशिक्षण खलारी प्रखंड के चारो संकुलों में किया गया. सम्मेलन खलारी, राय, डकरा तथा हेसालौंग संकुल में किया गया. प्रशिक्षण में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को उनका दायित्व व कार्य की जानकारी दी गयी. खलारी संकुल में सम्मेलन का उदघाटन स्थानीय मुखिया आशा देवी ने किया.
मुखिया ने कहा कि अपने दायित्व को समझते हुए स्कूल के निर्देशों का पालन करें. संबंधित बैठकों में भाग लें. कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है. प्रबंध समिति के पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी समझें. प्रशिक्षक मनोज मिश्रा ने शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इसके अलावे विद्यालय में मिलनेवाले मध्याह्न भोजन, पुस्तक, पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. कहा कि विद्यालय संचालन में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति की भी जिम्मेवारी बनती है. विद्यालय कैसा होगा, वहां पढ़ाई कैसी होगी, यह सब बातें भी प्रबंध समिति पर निर्भर करता है.
बच्चे नामांकन करा लेते हैं, लेकिन स्कूल नहीं आते. बच्चों का स्कूल में कैसे ठहराव हो, इस बारे में भी प्रबंध समिति को चिंतन करना चाहिए. शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चे यदि स्कूल नहीं जा रहे तो उनके अभिभावक पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है. संकुलों में पर्यवेक्षक के रूप में राजेश वर्मा, विद्यासागर मांझी, मनोज कुमार थे. इस मौके पर गिरिधर मिश्रा, मीना कुमारी, अमित कुमार, नीलकंठ साहू, अशोक राम सहित प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement