Advertisement
कॉलोनीवासियों ने पुलिस को सौंपा चोर
पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करता देख, कॉलोनीवासी ने की बैठक डकरा. चोरों के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता से परेशान सुभाष नगर कॉलोनी के लोगों ने खुद बैठक कर चोरों की तलाश की और चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस फिलहाल पकड़े गये चोरों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये दो […]
पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करता देख, कॉलोनीवासी ने की बैठक
डकरा. चोरों के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता से परेशान सुभाष नगर कॉलोनी के लोगों ने खुद बैठक कर चोरों की तलाश की और चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस फिलहाल पकड़े गये चोरों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये दो चोर की उम्र मात्र 10, 12 साल है.
इस संबंध में सुभाष नगर माइनस कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बी टाइप में जितेंद्र साहू के आवास से चोरी होने के बाद जब लोगों को यह जानकारी मिली कि चोरी में शामिल कुछ बच्चे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की तो इससे परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने बैठक की. जिसमें कहा गया कि पुलिस के भरोसे कॉलोनी की सुरक्षा नहीं रह सकती है.
लोगों को खुद सामने आना होगा. इसके बाद तीन युवक संदिग्ध बच्चों को पकड़ने का जिम्मा लिया. योजना के मुताबिक संदिग्ध बच्चों के घर पहुंच कर सभी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में सनोज और गौतम नाम का दो बच्चा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद दोनों बच्चों को अपने साथ ले गये एवं बच्चों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए छापामारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement