Advertisement
पंडाल बन कर तैयार, आज खुलेंगे पट
खलारी : खलारी कोयलांचल में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र के लगभग 20 जगहों पर पूजा के लिए पंडाल बनाने का काम लगभग पूरा हो गया. गुरुवार को पंडालों में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा की गयी. शुक्रवार को बेलवरण के साथ पंडालों के पट खोल दिये […]
खलारी : खलारी कोयलांचल में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र के लगभग 20 जगहों पर पूजा के लिए पंडाल बनाने का काम लगभग पूरा हो गया. गुरुवार को पंडालों में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा की गयी. शुक्रवार को बेलवरण के साथ पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. इस दिन माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होगी. पूरे क्षेत्र में पूजा को लेकर गहमागहमी देखी जा रही है. पूरे क्षेत्र के लोग मां दुर्गा की अाराधना में लीन हो गये हैं.
एरिया में सबसे पुराना केडी स्थित जानकी रमण मंदिर में 68 वर्ष से लगातार दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. करकट्टा में लगातार 53वां वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. कोयलांचल के धमधमिया, करकट्टा, लपरा, हेसालांग, बाजारटांड़, नवाडीह, चामा, निंद्रा, मोहन नगर, केडी, पहाड़ी मंदिर, केडीएच, सुभाष नगर, चूरी, डकरा बी टाइप, डकरा पंडित होटल, राय, राय कोलियरी, बेंती, भगिया चौक, बचरा, बड़गांव, मुरपा व अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. कोयला कामगारों को बोनस की घोषणा होने के बाद पूजा को लेकर लोगों में काफी उमंग देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement