Advertisement
रैयत ने केडी ओल्ड साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करायी
जमीन के बदले मुआवजा की मांग कर रहा है रैयत खलारी. करकट्टा खिलानधौड़ा निवासी विजय राम ने जमीन के बदले मुआवजा की मांग को लेकर केडी ओल्ड साइडिंग में कोयला ढुलाई ठप करा दी. इस संबंध में विजय ने बताया की वर्तमान में जहां केडी ओल्ड साइडिंग चल रहा है, वहां उसकी जमीन है. इस […]
जमीन के बदले मुआवजा की मांग कर रहा है रैयत
खलारी. करकट्टा खिलानधौड़ा निवासी विजय राम ने जमीन के बदले मुआवजा की मांग को लेकर केडी ओल्ड साइडिंग में कोयला ढुलाई ठप करा दी. इस संबंध में विजय ने बताया की वर्तमान में जहां केडी ओल्ड साइडिंग चल रहा है, वहां उसकी जमीन है. इस जमीन का अभी तक सीसीएल ने मुआवजा नहीं दिया है और उस जमीन पर साइडिंग बना कर कोयला ढुलाई की जा रही है. मुआवजा के लिए कई बार सीसीएल प्रबंधन को आवेदन दिया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रबंधन केवल आश्वासन देकर टाल-मटोल करता रहा है.
बंद की सूचना पाकर सीसीएल अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के लोग साइडिंग पहुंचे. देर शाम महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने विजय को जल्द से जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया. उसके बाद साइडिंग का काम शुरू हो गया. वार्ता में एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्रा, पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद, यूसी गुप्ता, एमके सिंह तथा ग्रामीणों की ओर विजय राम, शशि उरांव, शाहदेव महली, भोला चौहान, प्रदीप सिंह व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement