Advertisement
स्वीपरों ने किया हंगामा
विरोध में बूस्टर पंप हाउस में रख दिया सड़ा हुआ कुत्ता अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए पिपरवार : 20 दिनों से पानी संकट से जूझ रहे आंबेडकर नगरवासियों ने मंगलवार को बचरा बूस्टर पंप हाउस में जम कर हंगामा किया. पेयजल के लिए कॉलोनी के लोग कई दिनों से परेशान थे. बताया […]
विरोध में बूस्टर पंप हाउस में रख दिया सड़ा हुआ कुत्ता
अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए
पिपरवार : 20 दिनों से पानी संकट से जूझ रहे आंबेडकर नगरवासियों ने मंगलवार को बचरा बूस्टर पंप हाउस में जम कर हंगामा किया. पेयजल के लिए कॉलोनी के लोग कई दिनों से परेशान थे. बताया जाता है कि वॉल्व जाम हो जाने के कारण वहां पानी सप्लाई बंद था. मुहल्ले के लोगों ने अपनी मांग मनवाने के लिए एक मरा हुआ कुत्ता खींच कर साथ ले आये, जिसे बूस्टर परिसर में रख दिया. तेज दुर्गंध के कारण वहां कार्यरत कर्मचारी बूस्टर से बाहर निकल गये.
मामले की जानकारी बचरा सिविल विभाग को दी गयी. सिविल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे व इस तरह की हरकत को गलत बताते हुए मरे हुए कुत्ते को पहले हटाने की बात कही. कुत्ता को हटाने के बाद उनसे बात की गयी. शाम तक जलापूर्ति बहाल किये जाने के आश्वासन के बाद लोग वापस चले गये. मौके पर राजेंद्र राम, टुनटुन राम, संजय राम, प्रकाश लोहार, चतुरी राम, राजू राम, छोटू राम, सागर कुमार, बिनोद राम, मीना देवी, श्यामला देवी, शारदा देवी, किरण देवी, कलावती देवी, शंकर राम, पवन राम, संतोष राम, मनमतिया देवी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement