मुरहू प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक हुई
खूंटी : मुरहू प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को मुरहू किसान भवन में काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं का समुचित लाभ जनता को दें.
अधिकारी अपने दायित्वों का सही से निर्वह्न करें. तभी क्षेत्र व राज्य का समुचित विकास संभव है. जनता को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा. जनता अपने परिवार को शिक्षित जरूर करें. शिक्षा से ही सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. विकास में सबसे बड़ा बाधक अशिक्षा है. महतो ने कहा कि अच्छे अधिकारियों व कर्मचारियों को समिति सम्मानित करेगी. बैठक में उन्होंने विकास का पूरा जायजा लिया. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बीडीओ सुषमा लकड़ा व सीओ रश्मि लकड़ा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ जनता को दिया जा रहा है.
फिर भी जनता को कोई दिक्कत हो तो वे सीधे उनसे मिलें. मौके पर सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने पांच-पांच पौधे लगाने व इसकी सुरक्षा का सामूहिक संकल्प लिया. बैठक में राम बिहारी लाल, डॉ धमेंद्र तिवारी, सूरजमल प्रसाद, अर्जुन साव, डॉ जेजे मंडू, मुखिया दशाय मुंडा, सूरजमनी मुंडू, मुचिराय ऑड़ेया, सोमा कैथा, मागो मुंडा, लक्ष्मी देवी, सहित सभी जनप्रतिनिधि, जनसेवक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व अन्य उपस्थित थे.