24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी जरूरतें पूरा करते हैं प्रभु यीशु

रोमन काथलिक चर्च खूंटी ने रविवार को पल्ली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया खूंटी : रोमन काथलिक चर्च खूंटी ने रविवार को पल्ली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर सुबह चर्च परिसर में मिस्सा अनुष्ठान एवं विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई फादर विशु बेंजामिन ने की. उन्होंने कहा […]

रोमन काथलिक चर्च खूंटी ने रविवार को पल्ली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
खूंटी : रोमन काथलिक चर्च खूंटी ने रविवार को पल्ली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया.
मौके पर सुबह चर्च परिसर में मिस्सा अनुष्ठान एवं विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई फादर विशु बेंजामिन ने की. उन्होंने कहा कि यीशु हमारी सारी जरूरतों को पूरा करते हैं. सामर्थ्य देते हैं.
उन्होंने हमारे पापों के लिए बलिदान दिया और एक चरवाहे के रूप में हमें जीवन के मार्ग पर लेकर चलते हैं. सभी यीशु के अनुरूप बनें, ताकि लोग हमारे जीवन में उनको देख सकें. फादर अगुस्तीन कुजूर ने कहा कि यीशु के आज्ञाओं पर चलनेवालों को पाप एवं बुराइयों के बंधनों से मुक्ति मिलती है.
फादर बिनेदिक बारला, फादर सिलबिरयुस, फादर जेवियर तोपनो, फादर हीरालाल ने कहा कि यदि हम ईश्वर के निकटता में चलते हैं. उनकी इच्छा के अनुरूप स्वयं में परिवर्तन लाते हैं तो वे हमारे जीवन में हर असंभव समझे जानेवाले कार्य को भी संभव बना देंगे. सामूहिक प्रार्थना के दौरान क्षेत्र व समाज के विकास की कामना की गयी. कोयर दल ने भक्ति गीत पेश किये. मौके पर जेवियर बोदरा, पीटर मुंडू, पीटर कोनगाड़ी, भूषण मिंज व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें