Advertisement
खूंटी नपं में शामिल होंगे 19 गांव
कंसल्टेंट एजेंसी ने दिया गुरुवार को फाइनल प्रेजेंटेशन खूंटी : खूंटी नगर पंचायत का दायरा शीघ्र बढ़ेगा. इसके क्षेत्रफल में 70.2 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. खूंटी के मास्टर प्लान के कंसलटेंट एजेंसी एनएफ इनफ्राटेक सर्विस प्रालि के महाप्रबंधक जे आचार्या ने गुरुवार को समाहरणालय में नये मास्टर प्लान का फाइनल प्रेजेंटेशन दिया. सांसद कड़िया मुंडा, […]
कंसल्टेंट एजेंसी ने दिया गुरुवार को फाइनल प्रेजेंटेशन
खूंटी : खूंटी नगर पंचायत का दायरा शीघ्र बढ़ेगा. इसके क्षेत्रफल में 70.2 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. खूंटी के मास्टर प्लान के कंसलटेंट एजेंसी एनएफ इनफ्राटेक सर्विस प्रालि के महाप्रबंधक जे आचार्या ने गुरुवार को समाहरणालय में नये मास्टर प्लान का फाइनल प्रेजेंटेशन दिया.
सांसद कड़िया मुंडा, उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी अनीस गुप्ता व अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जीएम ने बताया कि नगर पंचायत के नये मास्टर प्लान में आसपास के 19 गांवों को शामिल किया गया है. कहा कि प्लान में आनेवाले 40 वर्षों में होनेवाली संभावित जनसंख्या वृद्धि, उनकी जरूरतें, जनसंख्या का घनत्व सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखा गया है. आचार्य ने बताया कि आनेवाले समय में खूंटी नगर पंचायत को नगर पर्षद का दरजा मिल सकता है. नगर पर्षद के लिए कम से कम 40 हजार की आबादी जरूरी है. वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी लगभग 36,500 है.
उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में जलापूर्ति, शौचालय, बिजली सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, पार्षद राखी देवी, आंचल देवी, सुरेेंद्र सिंह, वीणा देवी, सुनीता गोप, अर्जुन पहान, मंजू देवी, विवेक कुमार, विवेक कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
ये गांव होंगे शामिल : नये मास्टर प्लान के अंतर्गत खूंटी नगर पंचायत में अनिगड़ा, एरेंडा, बेलवादाग, बिरहू, चिकोर, डड़गामा, इटठे, कुजला, पाकेला, सोसोटोली, बेलाहाथी, बिरहू, बुधुडीह, तिरला, चलांगी, हुटार, इदरी, सिंबुकेल व फुदी को शामिल किया जायेगा. 2011 की जनगणना के अनुसार इन गांवों की आबादी 20,519 है.
ग्रामीण कर रहे हैं विरोध
नये मास्टर प्लान के अनुसार जिन गांवों को नगर पंचायत में शामिल करने की योजना है, वहां विरोध के स्वर भी तेज होने लगे हैं. कुछ दिन पहले कई गांवों के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया था. साथ ही रांची-खूंटी मार्ग पर मानव शृंखला भी बनायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement