23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का भवष्यि संवारते हैं शक्षिक : अमानत अली

बुंडू : शिक्षक ज्ञान देकर छात्रों का भविष्य संवारने का काम करते हैं. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद अमानत अली ने कही. वह गुरुवार को बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत में गुरु-शिष्य की आदर्श परंपरा रही है. छात्र, शिक्षकों को सम्मान दें. […]

बुंडू : शिक्षक ज्ञान देकर छात्रों का भविष्य संवारने का काम करते हैं. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद अमानत अली ने कही. वह गुरुवार को बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत में गुरु-शिष्य की आदर्श परंपरा रही है. छात्र, शिक्षकों को सम्मान दें.

प्राचार्य अली अल अराफात ने शिक्षकों को जीवन का पथ प्रदर्शक बताया. कॉलेज के सचिव आबिद अली ने भी विचार रखे. मौके पर शिक्षक श्वेता सिंह, मंयक कुमार मिश्रा, मिकन बिंद, अशफाक आलम, रेहान खां, माधुरी हलदार, अमना परवीन, ऋषि सिंह बिंझिया, वसीर अहमद, मुजाहिद अनवर को सम्मानित किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सपन मुखर्जी को दी श्रद्धांजलिबुंडू. भाकपा माले पंचपरगना कमेटी ने माले कार्यालय में शोकसभा कर केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड सपन मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी . वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को गहरा धक्का लगा है.

शोकसभा में राज्य कमेटी के सदस्य सुखदेव मुंडा, गौतम मुंडा, संतोष मुंडा, जगमोहन महतो, गौर सिंह मुंडा, रामेश्वर मुंडा, लखीमनी देवी, गुरूवा मुंडा, दिगंबर मुंडा, दिलीप मांझी आदि उपस्थित थे. शिक्षक-अभिभावक गोष्ठीबुंडू. पांच परगना उच्च विद्यालय ताऊ में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव धीरेंद्र प्रसाद महतो ने की. गोष्ठी में पठन-पाठन के अलावे अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक मधुसूदन कोइरी, सजल कुंडू ,उद्धव लाल महतो, महेंद्र महतो, गोरेंद्रनाथ गोंझू, अजय कुमार सिंह, बसंती कुमारी, सत्येंद्र महतो, संतोष महतो, बबलू महतो, निरमा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें