Advertisement
प्रेम व भाईचारगी को बढ़ावा देता है महोत्सव
खूंटी : मुरहू में दस दिवसीय गणेश महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ. सुबह में कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवालय से शुरू हुई. जिसमें करीब 500 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. दोपहर में गणेश महोत्सव पंडाल का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि […]
खूंटी : मुरहू में दस दिवसीय गणेश महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ. सुबह में कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवालय से शुरू हुई. जिसमें करीब 500 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. दोपहर में गणेश महोत्सव पंडाल का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि महोत्सव आयोजित होने से आपसी प्रेम व भाइचारगी को बढ़ावा मिलता है.
धर्म हमेशा लोगों को सच्चे राह पर जाने को प्रेरित करता है. भगवान गणेश का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. हर परिवार में खुशियां हो. विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि गणेश महोत्सव का आयोजन कर लोगाें ने धर्म की निष्ठा को बढ़ाया है. ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रशंसनीय है.
मौके पर प्रथम दिन सोमवार शाम को महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. रात में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व भगवान को 100 किलोग्राम लड्डू का वितरण किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में सीता राम बाबू, राजू प्रसाद, संजू गुप्ता, सागर साव, प्रकाश साहू, खुदिया भगत, लक्ष्मी व अन्य का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement