Advertisement
हाथियों ने होटल तोड़े, फसल रौंदी
सोनाहातू : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात टांगटांग मोड़ के होटल को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. होटल मालिक राजू पुराण, मोहन पुराण, सम्बत गौंझू के होटल को तहस-नहस कर दिया, वहीं महर्षि शंकराचार्य शिशु विद्या मंदिर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया है. टांगटांग गांव में […]
सोनाहातू : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात टांगटांग मोड़ के होटल को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. होटल मालिक राजू पुराण, मोहन पुराण, सम्बत गौंझू के होटल को तहस-नहस कर दिया, वहीं महर्षि शंकराचार्य शिशु विद्या मंदिर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया है.
टांगटांग गांव में सुंदरा पुराण, अजंबर, देवेंद्र, चीनीबारू, भूटान, पति, कांग्रेस, अक्षय, धोधा, रमेश, धनेश्वर, मित्र पुराण के खेत में लगी धान, मकई एवं लौकी फसल को खाकर उसे रौंद दिया. वहीं तिलाइपीड़ी गांव में कामेश्वर महतो, देवेंद्र नाथ महतो, गोपेश्वर महतो, दामोदर महतो, जवाहर लाल, बलराम, काशीनाथ, आंद्र किशोर महतो, खेरु गोप के खेत में लगी धान की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. मधुसूदन महतो, कर्ण महतो, खेदुराम, मंगल एवं कृष्ण महतो की मकई को नष्ट कर दिया है.
जंगली हाथियों का झूंड में 13-14 हाथी बतायी जाती है, जो पीलीद जंगल में शरण लिये हुए है. जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर महतो और दुलमी मुखिया तपन सिंह मुंडा ने स्थल पहुंच कर जायजा लिया और विभाग से क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement