कर्रा. खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के सरदुला कशिरा गांव में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. चारों को गोली मारी गयी है. पुलिस ने तीन का शव बरामद कर लिया है. खूंटी एसपी अनीस गुप्ता के अनुसार, इनकी पहचान जयनाथ साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल स्वांसी (कशिरा) व मुकेश सिंह (कारूम पोकटा, लापुंग) और अनिल परधिया (कशिरा) के रूप में हुई है. अनिल आठवीं का छात्र बताया जाता है. एक अन्य के शव की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, घटना आपसी वर्चस्व की लड़ाई कापरिणाम है.
बेटिकट यात्रियों को ट्रेन में मिल जायेगा टिकट
नयी दिल्ली. ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहे यात्री को अब टीटीइ चलती ट्रेन में टिकट मुहैय्या करायेंगे. टीटीइ ऐसे यात्री को दस रुपये का अतिरिक्त शुल्क लेकर उन्हें हैंड हैल्ड मशीन से टिकट देंगे.
इतना ही नहीं, यदि ट्रेन में बर्थ या सीट खाली है, तो ऐसे यात्री का आरक्षण भी हो जायेगा. फिलहाल यह व्यवस्था कुछ चुनिंदा ट्रेनों में शुरू हो चुकी है और इस साल के अंत तक सभी सुपर फास्ट ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जायेगी. हालांकि सामान्य श्रेणी के डिब्बों में बेटिकट यात्रियों से पहले यह जरूर पूछा जायेगा कि वे किस कारण से बिना टिकट लिये डिब्बे में चढ़ गये थे.
कैलाश मानसरोवर यात्रा समाप्त
पिथौरागढ़. कैलाश मानसरोवर यात्रा का रविवार को समापन हो गया और 38 तीर्थयात्रियों का अंतिम जत्था भारतीय क्षेत्र में लिपुलेख दर्रा पहुंचा. तीर्थयात्रा की नोडल एजेंसी केएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक (पर्यटन) डी के शर्मा ने कहा, ‘कैलाश मानसरोवर यात्रियों का अंतिम जत्था रविवार की रात गुंजी शिविर में ठहरेगा और छह सितंबर को धारचुला पहुंच कर नौ सितंबर को नयी दिल्ली पहुंचेगा.’ कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल सुगम रही, क्योंकि किसी जत्थे को प्राकृतिक कारणों से किसी तरह के अवरोध का सामना नहीं करना पड़ा. यात्रा 12 जून को शुरू हुई थी.