पिपरवार : थाना क्षेत्र के सीएचपी-बचरा ट्रांस्पोर्टिंग रोड पर पड़रिया पुल के समीप डंपर(डब्ल्यूबी37 बी-9574) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5.30 बजे हेसाबार गांव निवासी रवि करमाली (40 वर्ष) मोटरसाइकिल से पड़रिया की ओर जा रहे थे.
इसी क्रम में पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. काफी देर तक शव डंपर के नीचे पड़ा रहा. सूचना मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोयला ढुलाई ठप करा दिया. समाचार लिखे जाने तक कोयला ढुलाई शुरू नहीं हो पायी थी.