28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने कई घर तोड़े

दहशत. खलारी में हाथियों का आतंक, फसलों को रौंदा खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों के इस झुंड में करीब 18 हाथी हैं. रविवार की शाम में ही हाथियों का झुंड खलारी प्रखंड की सीमा में प्रवेश कर गया. चूरी […]

दहशत. खलारी में हाथियों का आतंक, फसलों को रौंदा
खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों के इस झुंड में करीब 18 हाथी हैं. रविवार की शाम में ही हाथियों का झुंड खलारी प्रखंड की सीमा में प्रवेश कर गया. चूरी दक्षिणी पंचायत के अंबाटांड़, पियारटांड़ तथा मचुआटांड़ में हाथियों ने लगभग एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
खलारी प्रखंड क्षेत्र में जिनका घर हाथियों ने ढाह दिया उनमें अघना मुंडा, सुरेश मुंडा, राजेश मुंडा, गुड्डू मुंडा, कुलदीप मुंडा, रमेश मुंडा, दुलार मुंडा, मुलिया मुंडा, शंकर लोहरा, बुधवा उरांव, बंधना उरांव शामिल हैं. हाथी घर में रखे अनाज खा गये व उसे बरबाद कर दिया.
बरतनों को तोड़ डाला. खेत में लगे मकई व हरी सब्जियों के फसल को बरबाद कर दिया. अंबाटोंगरी निवासी मुलिया मुंडा के सूअर को मार डाला. इसके अलावे खलारी से सटे बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत हाहे गांव में रामकिशुन गंझू के बैल को पटक-पटक कर मार डाला. हाथी रातभर एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहे और कोहराम मचाते रहे. चान्हो प्रखंड अंतर्गत चामा चटनियापानी के प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी भवन को भी नुकसान पहुंचाया. चटनियापानी के ही शंकर लोहरा, नंदू उरांव तथा बुधू उरांव के घरों को तोड़ डाला.
जंगली हाथियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ायी
हाथियों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है. ग्रामीण मशाल जला कर, पटाखा फोड़ कर और ढोल बजा कर हािथयों को भगाने में लगे थे.
मंगलवार को बलथरवा जंगल में डटे रहे हाथी
मंगलवार को हाथियों का झुंड खलारी-बीजूपाड़ा मुख्य मार्ग को पार कर बलथरवा और हुटाप के जंगल में आ गया. दिन होने से हाथियों को भगाने का प्रयास करने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़ गयी थी. दर्जनों की संख्या में दूसरे गांव के लोग भी हाथियों को देखने जंगल में पहुंच रहे थे. ग्रामीणों की बढ़ती संख्या से कई बार हाथी उत्तेजित हो गये और मारने के लिए लोगों को दौड़ाया.
स्थिति से निबटने वन अधिकारी भी पहुंचे
जंगली हाथी किसी को नुकसान न पहुंचाये, इसके लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल अमर कुमार पासवान, वनकर्मी सुकलू साव मंगलवार को जंगल के आसपास ही रहे. वनकर्मी लोगों को समझाने में लगे थे कि हाथियों को नुकसान न पहुंचाएं, न ही उन्हें भड़कायें. चान्हो प्रखंड के अधिकारी भी हालात का जायजा लेने बलथरवा पहुंचे. ग्रामीणों को बेकाबू होता देख पुलिस बल को भी बुला लिया गया.
जिप सदस्य ने की मुआवजा की मांग
जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने चूरी दक्षिणी क्षेत्र में ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की मांग की है. कहा कि बीते वर्ष के नुकसान का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें