Advertisement
बुंडू में नवनिर्मित पुल भूमि विवाद में उलझा
बुंडू : बुंडू राहे रोड स्थित भोरंगाडीह पुल भूमि विवाद में उलझ कर अधूरा रह गया है. एक करोड़ की लागत से एक स्पेन का भोरंगाडीह पुल बनाया गया, लेकिन पुल के एक छोर का एप्रोच रोड भोरंगाडीह गांव निवासी सोसो मुंडा मुआवजे की मांग करते हुए पुल का पहुंच पथ निर्माण कार्य को रोक […]
बुंडू : बुंडू राहे रोड स्थित भोरंगाडीह पुल भूमि विवाद में उलझ कर अधूरा रह गया है. एक करोड़ की लागत से एक स्पेन का भोरंगाडीह पुल बनाया गया, लेकिन पुल के एक छोर का एप्रोच रोड भोरंगाडीह गांव निवासी सोसो मुंडा मुआवजे की मांग करते हुए पुल का पहुंच पथ निर्माण कार्य को रोक दिया. उसका कहना है कि पुल का पहुंच पथ उसकी जमीन पर बनाया जाना है. जिसके एवज में उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. निर्माण स्थल की पहुंच पथ वाली भूमि उसकी पुस्तैनी है.
मुआवजा नहीं मिलने पर वह पुल का पहुंच पथ अपनी जमीन पर बनने नहीं देगा.पुल के एक ओर का पहुंच पथ नहीं बनने से यह पुल बेकार हो गया है. दूसरी ओर पुल का पहुंच पथ बना, लेकिन गार्डवाल नहीं बनने के कारण उसकी मिट्टी बह कर पुरानी सड़क पर आ रही है. पुराने रोड पर मिट्टी बह कर आने से राहगीरों काे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे दुर्घटनाएं हो रही है. यह पुल आरसीडी रोड डिविजन रांची ग्रामीण के द्वारा बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement