तोरपा : शिशु मंदिर का प्रांत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को तोरपा प्रखंड के तपकारा एसएस उच्च विद्यालय के मैदान पर शुरू हुई. इसका उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ी मेहनत व खेल भावना से खेलें. जिससे कि वे आगे जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकें. कहा कि हमारी सरकार गांवों में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए कृत संकल्पित है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व सुविधा देने में सरकार पीछे नहीं हटेगी. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा ने कहा कि शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ यहां के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है. खेलकूद इसी का एक अंग है.
खेल से मन व शरीर स्वस्थ रहता है. श्री हरि वनवासी विकास समिति के ब्रजमोहन मंडल ने कहा कि इस बार रियो ओलिंपिक में हमारे देश की बेटियों ने ही मान को बढ़ाया. इसके पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, कांशीनाथ महतो, सनिका पहान, ब्रजमोहन मंडल, प्रदीप गुप्ता, जेठा नाग, देवव्रत पहान, तुलसी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. मौके पर शिशु मंदिर की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
मौके पर मौजूद लोग : इस अवसर पर अशोक महतो, जगमोहन बड़ाइक, वीरेंद्र कुमार सिंह, कुसिया मुंडा, चंद्र शेखर गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रदीप चौधरी, नीरज पाढ़ी, अभिषेक चौधरी सहित कई उपस्थित थे. संचालन सुभाष चंद्र दुबे ने किया. प्रतियोगिता में 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें उदघाटन मैच तपकारा तथा सिलफोड़ी के बीच हुई. जिसमें तपकारा ने 2-0 से सिलफोड़ी की टीम को हराया.