33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगराबाड़ी में श्रावणी मेला, उमड़ेंगे श्रद्धालु

रक्षाबंधन के मर्म को बहन ने साकार किया खूंटी. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के असीम स्नेह का प्रतीक है. समय बदला, पर रिश्तों के मायने नहीं बदले. राखी का महत्व कभी कम नहीं हुआ. भाइयों की सुरक्षा में बहने अपना जीवन दावं पर लगाने से भी पीछे नहीं हटतीं. इस बात की मिसाल बनी है […]

रक्षाबंधन के मर्म को बहन ने साकार किया
खूंटी. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के असीम स्नेह का प्रतीक है. समय बदला, पर रिश्तों के मायने नहीं बदले. राखी का महत्व कभी कम नहीं हुआ. भाइयों की सुरक्षा में बहने अपना जीवन दावं पर लगाने से भी पीछे नहीं हटतीं. इस बात की मिसाल बनी है उपासना आकांक्षा. जिन्होंने राखी के धर्म के मर्म को समझा और भाई को एक मां की कमी कभी नहीं खलने दी. उपासना जब 15 वर्ष की थी तभी उसकी मां का निधन हो गया. एक भाई मयंक की परवरिश सहित घर की जिम्मेवारी उसपर अचानक आ पड़ी. पिता सुनील मिश्र बताते हैं कि उपासना ने घर बड़ी बखूबी संभाल ली. भाई की देखरेख, घर का खाना बनाना व संचालन के साथ साथ वह पढ़ाई भी जारी रखी. एमए कर चुकी उपासना पढ़ाई में भी अव्वल है.
छह माह से मानदेय नहीं
खूंटी. सदर अस्पताल खूंटी में आउट सोर्स के जरिये सफाई, सुरक्षा आदि के पद पर कार्यरत कर्मियों को विगत छह माह से बालाजी प्राइवेट कंपनी ने मानदेय का भुगतान नहीं किया है. जिससे कर्मियों के परिजनों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
खूंटी :सावन पूर्णिमा को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम में 18 अगस्त को भव्य मेला लगेगा. करीब एक लाख भक्त इस पावन दिन पर जलाभिषेक करेंगे. 17 अगस्त को भी काफी संख्या में भक्ताें ने जलाभिषेक किया.
इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बेरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा को लेकर तोरपा, मुरहू एवं खूंटी थाना सहित करीब एक सौ से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती होगी. खुफिया पुलिस सक्रिय हो गया है.
पॉकेटमारी एवं छिनतई को रोकने के लिए धाम परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. एक टीम बनायी गयी हैं जो पूरे दिन अवांछित तत्वों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करेंगे. काफी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती होगी. एनसीसी कैडेट भक्तों की सेवा में तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें