21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू में दौड़ी 110 की स्पीड से ट्रायल रेल

अरगड्डा से नये ट्रेन का स्पीड ट्रायल अरगड्डा : कोडरमा-रांची निर्माणाधीन रेल लाइन पर शीघ्र ही अब बरकाकाना तक ट्रेन का परिचालन हो पायेगा. इसे लेकर ट्रायल ट्रेन 11 अगस्त को मांडू से निरीक्षण दल के अधिकारियों के साथ अरगड्डा स्टेशन पहुंचा. इसके बाद शाम चार बजे ट्रेन को अरगड्डा स्टेशन से हजारीबाग तक स्पीड […]

अरगड्डा से नये ट्रेन का स्पीड ट्रायल
अरगड्डा : कोडरमा-रांची निर्माणाधीन रेल लाइन पर शीघ्र ही अब बरकाकाना तक ट्रेन का परिचालन हो पायेगा. इसे लेकर ट्रायल ट्रेन 11 अगस्त को मांडू से निरीक्षण दल के अधिकारियों के साथ अरगड्डा स्टेशन पहुंचा. इसके बाद शाम चार बजे ट्रेन को अरगड्डा स्टेशन से हजारीबाग तक स्पीड ट्रायल के लिए रवाना किया गया. ट्रेन रवाना होने से पूर्व रेल अधिकारियों के द्वारा पूजा पाठ की गयी. इस मौके पर रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों में सीआरएस पीके आचार्या, एसीआरएस पी बनर्जी, सीएओ हाजीपुर एलएम झा, डीआरएम धनबाद मनोज कृष्ण अखौरी, एसडीइएम(सीओ)संजय कुमार झा, ओएसडी अशोक राय, सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीएसटीई अमरेंद्र सिंह, सीनियर डीइएन प्रवीण कुमार, डीटीएम बरकाकाना मो इकबाल, डीईपीएचसी एलएम मीना, एएससी एके लाल, पंकज कुमार आदि शामिल थे. मौके पर डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बताया कि हजारीबाग से अरगड्डा तक रेल लाइन पर रेल परिचालन कर निरीक्षण का कार्य किया गया. साथ ही गुरुवार को अरगड्डा स्टेशन से हजारीबाग तक का स्पीड ट्रायल किया जा रहा है.
रेलवे परिचालन में यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाता है.निरीक्षण के माध्यम से नव निर्मित रेल लाइन में खामियों का निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ट्रेक पर ट्रेन परिचालन का कार्य संतोषजनक रहा. कुछ कमियां हैं जिसे समयबद्ध सुधार किया जायेगा. जल्द ही बरकाकाना-रांची रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवाजाही नियमित रूप से शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें