17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंडा मीटिंग में 21 सूत्री मांगों पर चर्चा

खलारी : रसीएमएस यूनियन ने रोहिणी प्रबंधन के साथ हुई एजेंडा मीटिंग में मजदूरों की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. प्रमुख मांगों में कामगारों की सेवा पुस्तिका दुरुस्त करने, 2015-16 के इंसेंटिव बंटवारे में पारदर्शिता लाने, एंबुलेंस व्यवस्था दुरुस्त करने, कामगारों के लिए कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, रोहिणी […]

खलारी : रसीएमएस यूनियन ने रोहिणी प्रबंधन के साथ हुई एजेंडा मीटिंग में मजदूरों की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. प्रमुख मांगों में कामगारों की सेवा पुस्तिका दुरुस्त करने, 2015-16 के इंसेंटिव बंटवारे में पारदर्शिता लाने, एंबुलेंस व्यवस्था दुरुस्त करने, कामगारों के लिए कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, रोहिणी चौक को कीचड़मुक्त करने, सेवानिवृत्त व स्थानांतरण के बाद परियोजना में आने पर उनके लिए विश्रामगृह की सुविधा, सुरक्षा उपकरणों की कमी दूर करने, आवास का आवंटन अतिशीघ्र करने, रोहिणी के सभी कॉलोनियों की साफ-सफाई, खदान में शेड की व्यवस्था, रोहिणी तथा पुरनाडीह कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने,

जर्जर स्कूल बस की मरम्मत, रोहिणी वर्कशॉप के जर्जर शेड का मरम्मत, डिस्पेंसरी में चिकित्सक के उपस्थित रहने की तिथि सुनिश्चित करने और इसकी सूचना सूचना पट्ट पर कामगारों को देने, रोहिणी खदान के हॉल रोड की चौड़ाई बढ़ाने, डीडीटी व ब्लीचिंग का छिड़काव करने, रोहणी वर्कशॉप से करकट्टा तक के सड़क मरम्मत करने तथा कामगारों का वेतन महीने की एक तारीख तक कामगारों के खाता में जमा करने पर चर्चा की गयी. प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है.

मीटिंग में प्रबंधन की ओर से पीओ एमके अग्रवाल, कार्मिक अधिकारी संजीव कुमार घोष, रामजी ओझा, मनोज अग्रवाल, अयोध्या पांडेय, ओम प्रकाश, यूनियन की ओर से एरिया अध्यक्ष सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य बीएन पांडेय, एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी, नूर मोहम्मद, बसंत मुंडा, सोनू पांडेय, सुनील सिंह, पयहारी भगत, जशवंत पांडेय, जयंत पांडेय, ओंकार चौबे, भिखारी सिंह, अजय कुमार, संजय पांडेय, मोबिन खान, ओमप्रकाश दुबे, प्रदीप पांडेय, अवध बिहारी पांडेय, मुर्तुजा अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें